घरघोडा

प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल घरघोडा में 15 अगस्त बड़े ही धुमधाम से मनाया गया

प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल घरघोडा में 15 अगस्त के सुअवसर पर बड़े शान से लहराया तिरंगा सुबह 6:30 बजे से ही बच्चे एवं स्टाफ का आना प्रारंभ हो गया था

सभी हर्ष उल्लास में दिखाई दे रहे थे। आपको बता दे कि ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि श्री शिशु सिन्हा एवं प्राचार्या महोदया द्वारा भारत माता के सामने द्वीप प्रज्ज्वलित कर श्रीफल अर्पित कर मुख्य अतिथि श्री शिशु सिन्हा द्वारा ध्वजा रोहन किया गया

व राष्ट्रीय गान गाया गया एवं भारत माता की जयकारों से प्रांगण गुंज उठा ।
स्काउट गाईड द्वारा बैंड बाजा में परेड करते हुये ध्वजा को सलामी दी गई मुख्य अतिथी द्वारा बच्चों एवं स्टाफ को बधाई दी तथा प्रेरणा दायक उद्बोधन दिया गया।

उन्होंने उमंग उत्साह से भरपूर उद्बोधन दिया तथा सरल शब्दों में स्वच्छंदता स्वतंत्रता का अंतर समझाया। इस अवसर पर पार्षद श्री रितेश शर्मा द्वारा भी बच्चों का उत्साह वर्धन कि गया एवं देश के नव युवकों को जागृत करने के लिये उ‌द्बोधन दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों द्वारा तिरंगा लहराते हुये नारों के साथ प्रभात फेरी निकाल गई। तत्पश्चात 15 अगस्त के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

पूरे समय तक बच्चों में उत्साह दिखाई देता रहा । कार्यक्रम के अंत में प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल की प्राचार्या आरती गुप्ता द्वारा कार्यक्रम समापन उद्बोधन दिया।

बच्चों एवं स्टाफ सभी उपस्थित अभिभावक गणों को बधाई दी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किये, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रितिभागियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण कर घर की ओर प्रस्थान किया गया ।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button