प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल की छात्रा कु. परिधी पैकरा का जवाहर नवोदय विद्यालय में शानदार प्रदर्शन

अत्यंत हर्ष की बात है विगत् वर्षों के रिकार्ड को कायम रखते हुए कक्षा पाँचवी की छात्रा कु. परिधी पैकरा, पिता श्री रामानुज पैकरा माता श्रीमती हीरोवती पैकरा बने जवाहर नवोदय परीक्षा में पूरे जिले में 15 वाँ स्थान प्राप्त किया है एवं अत्यंत गर्व की बात है,कि पूरे शहरी क्षेत्र में एक मात्र बालिका का चयन हुआ है विगत 3 वर्षो से ये प्रज्ञा विद्या-यीठ हाईस्कूल में अध्ययनरत है प्रज्ञा विद्यापीठ प्रारंभ से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नरत है इसका ही परिणाम यहाँ के छात्र-छात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों में चयन हुआ व पिछले वर्ष कक्षा 9वी के तीन छात्रा छात्राओं का प्रयास में परीक्षा में चयन हुआ

एवं इसके पूर्व इसी विद्यालय की छात्रा चेतना संगत का नवमी में जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हो चुका है एवं प्रज्ञा विद्यापीठ हाईस्कूल घरघोड़ा के 17 छात्र राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित हो चुके है। निश्चित इस शाला के छात्र/छात्राओं के शानदार प्रदर्शन का श्रेय स्कूल के कर्मठ शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को जाता है जो इस स्कूल की प्राचार्या सुश्री आरती गुप्ता के मार्गदर्शन से स्कूल निरन्तर ऊंचाईयों के शिखर पर पहुँच रहा है प्रज्ञा विद्यापीठ हाईस्कूल के प्रगति में प्रज्ञाशिक्षण समिति की प्रेरणा एवं सहयोग ने अनेक बच्चों का मार्गदर्शन प्रशस्त किया है। समस्त शालेयपरिवार प्राचार्या सुश्री आरती गुप्ता एवं प्रज्ञा शिक्षण समिति की ओर से परिधी पैकरा को उज्जवल भविष्य की शुभ कामना देते हैं।