प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने बायो-इनपुट रिसोर्स सेंटर हेतु 10 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

रिपोर्टर – प्रमोद कुमार सोनवानी
गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिग अंतर्गत प्रतिष्ठित प्राकृतिक खेती करने वाले किसानो, एफपीओ, स्व-सहायता समूह, पीएसीएस, सहकारिता संस्थाएं, स्थानीय ग्रामीण उद्यमी, केवीके या राज्य द्वारा चिन्हित किसी अन्य एजेंसी आदि से 10 जुलाई 5 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में उप संचालक कृषि कार्यालय मे स्वयं उपस्थित होकर या स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इस योजना के तहत चयनित क्लस्टर के कृषकों को समय-समय पर बायो आदान सामग्री प्रदाय करने एवं विपणन में सहायता, प्राकृतिक खेती जैव इनपुट की तैयारी हेतु जीवांत प्रदर्शन के माध्यम से प्रचार-प्रसार, प्राकृतिक खेती में जैव इनपुट के उपयोग, आवश्यक मात्रा व भण्डारण के प्रति किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ विकासखंड़ क्रियान्वयन टीम, कृषि सखी एवं चयनित किसानों की तथा स्थान विशेष प्राकृतिक कृषि पद्धतियों आदि के साथ दस्तावेजीकरण में फार्मर मास्टर ट्रेनर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों की सहायता करने राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर के चयन किया जाएगा।