सुशासन दिवस पर ग्राम टेरम और रूमकेरा में अटल जी की जयंती का भव्य आयोजन

स्वच्छता की शपथ और सामूहिक आरती ने बनाया यादगार माहौल
कुडूमकेला भाजपा मंडल के ग्राम टेरम और रूमकेरा में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री राजेश बेहरा की उपस्थिति में अटल जी के शताब्दी वर्ष को समर्पित कई गतिविधियां आयोजित की गईं।अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

सामूहिक रूप से आरती की गई, जिसमें ग्रामीणों ने एवं महिलाओ ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उपस्थित वरिष्ठ जनों और गणमान्य नागरिकों ने अटल जी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला मंडल के वरिष्ठ गुरुजनों मनबोध बेहरा और कृपा राम राठिया ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि,”अटल जी का जीवन उनके आदर्शों और दूरदर्शी सोच का प्रतीक है। उन्होंने हर क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास किया। उनका सपना था कि हर नागरिक के जीवन में सुशासन और न्याय पहुंचे।”ग्राम पंचायत टेरम की सरपंच महोदया द्वारा भी श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि दी गयी।अटल बिहारी वाजपेयी: एक युगद्रष्टा नेता अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ। वे न केवल एक राजनेता थे, बल्कि एक कवि, वक्ता और विचारक भी थे। उनके कार्यकाल में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे साहसिक कदम उठाए और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के माध्यम से देश के बुनियादी ढांचे को सशक्त किया।

उनकी राजनीति में नैतिकता और मानवीयता के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे, कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। ग्रामीणों ने गांव को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद मिठाई, लड्डू और बूंदी का वितरण किया गया, जिससे सभी उपस्थित लोग उत्साहित हुए।ग्राम टेरम और रूमकेरा में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल अटल जी के जीवन और विचारों को स्मरण करने का एक अवसर था, बल्कि यह समाज में स्वच्छता, सुशासन और नैतिकता के प्रति जागरूकता लाने का भी एक सफल प्रयास रहा। उपस्थित ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री नरेश बेहरा,टेरम उपसरपंच यदुवर साहू,सिरोत्तम चौहान,टेरम सरपंच प्रतिनिधि पिंटू राठिया परमानंद यादव, बलदेव बेहरा, सुखदेव राठिया, विश्वनाथ बेहरा,अनुज राठिया,दिलेश्वर राठिया, देवेंद्र राठिया, और विष्णु चौहान साथ ही, टेरम ग्राम पंचायत सचिव और रुमकेरा ग्राम पंचायत सचिव, टेरम ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक एवं अमरनाथ चौहान,चंद्रभानु,निर्भय दास ने भी अपनी सहभागिता दी।एवं अन्य कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे |