प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कुनकुरी संकुल किलकिला पत्थलगांव में गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कुनकुरी में आज दिनांक 22/07/2024 को छ ग शासन के निर्देशानुसार शासकीय पूर्व मा० शा० एवं शासकीय प्राथमिक शाला कुनकुरी संकुल किलकिला विकासखण्ड पत्थलगांव अंतर्गत भूतपूर्व शिक्षक पंचायत प्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक एवं बच्चों की उपस्थिति में भारी उत्साह से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गुरुवंदना किया गया।

कार्यक्रम में इस अवसर पर स्थानीय सरपंच विनोद कुमार सिदार, उप सरपंच कपूर साय धुर्वे ने गुरू शिष्य की प्राचीन परंम्पराओं पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को यह बताया कि अपने से बड़े जो भी ज्ञान की बात बताते है तो उन्हें आत्मसात करना चाहिए तथा उन्हें भी गुरु मानना चाहिए।

प्रधान पाठक शोभना सिदार ने भी बच्चो को गुरुओं का आदर करने एवं सफल जिंदगी के लिए एवं आत्मीय व्यवहार का होना आवश्यक बताया। साथ मे दिनांक 22/07/2024 से 28/07/2024 तक शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज प्रथम दिवस में T.L.M.

निर्माण कौशल विकास का भी आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक शोभना सिदार, प्राथमिक प्रधान पाठक अमृत लाल एक्का, शिक्षक गिरधारी लाल यादव, धनेश्वर साय सिदार, हेमलता डनसेना, कंचन रेखा टोप्पो, विद्याधर यादव,


सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी पुष्पा पाल धिरही ,जयमाला यादव, रीता चौहान , शिक्षा समिति अध्यक्ष मिनेश कुमार एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l यह कार्यक्रम बहुत ही रोचक एवं सराहनीय रहा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गिरधारीलाल यादव के द्वारा किया गया।