Latest News

प्लेसमेंट कैम्प 25 अगस्त को : निजी कंपनियों में 36 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

प्रमोद कुमार सोनवानी,: पेंड्रा । छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र कार्यालय परिसर टीकरकला गौरेला में 25 अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में निजी नियोजक (कंपनी) बंगाल बायोडीजल नियर हाईस्कूल पेण्ड्रा संस्थान द्वारा फिल्ड स्टॉफ के 5 पदों, आईटीआई स्टॉफ के 2 पदों, अकाउंटेंट के 1 पद एवं एग्रीकल्चरिस्ट के 2 पदों पर भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह लाइफ लाईन न्यूट्रिशन सेंटर बिलासपुर पत्रकार कॉलोनी 18 गौरव पथ रिंग रोड नंबर 2 बिलासपुर संस्थान द्वारा अकांउटेंट के 1 पद, ऑफिस असिस्टेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पदों, ऑफिस केयर टेकर के 2 पदों एवं फूड सरवाईवर सुपरवाईजर के 21 पदों पर कुल 36 पदों पर भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 10वीं, 12वीं, बीएससी, बीकॉम, पीजीडीसीए, ग्रेजुएट, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिकल में उत्तीर्ण हैं, वे इस कैम्प में भाग ले सकते हैं। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंकसूची, प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ कैंप में उपस्थित हो सकते हैं। कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय टीकरकला से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button