Latest News

फ्लेगशिप योजनाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश

प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति और जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं-पीएम आवास, स्वच्छता, जलशक्ति अभियान, विश्वकर्मा योजना, किसान पंजीयन, स्वामित्व योजना, महतारी वंदन, आयुष्मान कार्ड आदि फ्लेगशिप योजनाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलशक्ति अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में किए गए लगभग 8 लाख पौधारोपण की जानकारी और रैन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी पोर्टल में दर्ज करने कहा। उन्होंने सभी शासकीय भवनों में वर्षा जल संचयन हेतु संरचना बनाने तथा नए स्वीकृत सभी शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का प्रावधान अनिवार्य रूप से करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने स्थायी एजेंडा में शामिल विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं विभागीय जांच के एक भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने गौरेला ब्लाक में संचालित पीएम जनमन योजना के तहत सभी बसाहटों में संपर्क सड़क, पेयजल, विद्युतीकरण एवं वनधन केन्द्र की स्थापना के साथ ही विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से शत प्रतिशत हितग्राहियों को संतृप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने 31 मार्च तक सभी किसानों का कृषि भूमि पहचान पत्र एवं फार्मर आईडी बनाने, प्रधानमंत्री बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रगति लाने, पीएमश्री स्कूल योजना के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूर्ण करने, सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की शत प्रतिशत आधार सिडिंग कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पहली से पांचवी कक्षा के शत प्रतिशत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा कि जिन बच्चों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं है उनका ग्राम सभा का अनुमोदन लेकर जाति प्रमाण पत्र बनाएं। उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने, चिन्हित ग्राम पंचायतों में शिशु स्वागत पालना केन्द्र की स्थापना, वन अधिकार पट्टों को डिजिटलाईजेशन एवं अभिलेख दुरूस्ती, शिविर लगाकर छूटे हुए सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तैयार रहने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button