बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के निज सचिव विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में हुए शामिल

बसना:- सांकरा के हाई स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाकर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं उनके योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सांकरा में स्टॉल लगाया गया था

गरीबों, महिलाओं और किसानों पर फोकस’, विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों से बात करते हुए कहा, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है

सांकरा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत हाईस्कूल ग्राम पंचायत सांकरा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डा .सम्पत अग्रवाल के निर्देशानुसार उनके निज सचिव नरेंद्र बोरे उपस्थित होकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,गणमान्य जनों एव अधिकारी कर्मचारियों के साथ शासन के विभिन्न विभागों के

महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया। साथ विधायक महोदय के मंशानुरूप शासन की योजनाओं का समुचित लाभ क्षेत्र के जनता को बराबर मिले ,इसके लिए अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा भी की मोदी ने कहा, हम देश की एक बहुत बड़ी आबादी को रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए होने वाले संघर्षों से बाहर निकालना चाहते हैं.

इसलिए हम गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रहे हैं.