Latest News
बसना विधायक सम्पत लाल अग्रवाल की त्वरित पहल ग्राम बिजराभाठा के निवासी हुए प्रसन्न

विधायक कार्यालय बसना से मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के ग्राम बिजराभाठा में गांव के मुख्य मार्ग अत्यधिक खराब होने के कारण जन जीवन और स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक सम्पत लाल अग्रवाल की त्वरित पहल करते हुए फिलहाल तात्कालिक समाधान हेतु BSCPL के प्रोजेक्ट मैनेजर से संपर्क करते हुए वेस्ट मीलिंग मटेरियल

के माध्यम से सड़क को ठीक करने हेतु प्रयास किया गया। गांव के बीच पहुंचकर जर्जर मार्ग के स्थाई समाधान हेतु क्षेत्रीय विधायक सम्पत लाल अग्रवाल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था

। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व महिला समूह के सदस्यों ने इस समस्या के समाधान हेतु कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था। विधायक सम्पत लाल अग्रवाल
के त्वरित पहल से ग्राम बिजराभाठा महिला समिति और ग्रामवासी बहुत प्रसन्न हुए।