Latest News

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

संवाददाता – प्रमोद कुमार सोनवानी

गौरेला पेंड्रा मरवाही। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनसमस्याओं और जनशिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और संबंधित विभागों को लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने और निराकरण की जानकारी पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रकरणों के निराकृत होने अथवा नहीं होने की स्थिति से आवेदकों को अवगत कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निराकरण के लिए उच्च कार्यालय को अग्रेषित किए गए आवेदनों का फॉलोअप करने, राजस्व से संबंधित प्रकरणों का स्थल निरीक्षण करने तथा मजदूरी भुगतान से संबंधित शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने आदि के निर्देश देते हुए सभी जिला अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने कहा। मुख्यमंत्री जनशिकायत के 19, मुख्यमंत्री निवास के 20, पीएमओ पोर्टल के 16, कलेक्टर जनदर्शन के 164 और विभिन्न विभागों से कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त 104 आवेदनों का निराकरण लंबित है।

कलेक्टर ने कहा कि एक कदम एनीमिया मुक्त जीपीएम की ओर के लिए स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के साथ ही अन्य विभागों के समन्वित प्रयासों से आगामी 26 जून को रक्त शक्ति महाअभियान चलाएंगे। इस अभियान के तहत जिले में 13 से 45 वर्ष आयु वर्ग की लगभग 65 हजार महिलाओं की एचबी जांच का लक्ष्य है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायतों, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 222 रक्त परीक्षण जांच दल द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जांच का कार्य किया जाएगा। जांच दल के सहयोग के लिए महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के मैदानी अमले की सेवाएं ली जाएगी। इसकी शुरूआत कलेक्ट्रेट से होगी। कलेक्टर ने 26 जून को सुबह 9 बजे सभी कार्यालयों के महिला स्टॉफ की उपस्थिति कलेक्ट्रेट में सुनिश्चित कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह महाअभियान एक ही दिन में सफल बनाना है। इससे जिले में एनीमिया की स्थिति की वास्तविक जानकारी मिलेगी। उन्होंने अभियान की जानकारी के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर प्रचार-प्रसार करने तथा प्रत्येक जांच केंद्र में पंजी संधारित करने और अभियान की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से शत प्रतिशत हितग्राहियों को संतृप्त करने कहा। इसके साथ ही पीएम आवास, संपर्क सड़क, नल जल, विद्युतीकरण, वन धन विकास केंद्र, कौशल विकास प्रशिक्षण, मोबाइल कनेक्टिविटी, छात्रावास, आंगनबाड़ी आदि कार्यों को भी संबंधित विभागों द्वारा शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button