भाजपा कुडुमकेला में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

घरघोड़ा:- भाजपा मंडल कुडुमकेला के शक्ति केंद्र नवापारा टेंडा , टेरम, पोरड़ा, ढोरम और कुडुमकेला में विश्व के चहेते और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के रूप में आज सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान कर साफ सफाई की गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल कुडुमकेला के महामंत्री सुभाष गुप्ता के द्वारा माध्यमिक विद्यालय नवापारा में सिलींग पंखा प्रदान किया गया।

क्षेत्रीय सांसद राधे श्याम राठिया, जिला महामंत्री अरुण धर दीवान , मंडल प्रभारी सुनील सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नरेश बेहरा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुए।
इस कार्यक्रम में मंडल महामंत्री सुभाष गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी अभिराम गुप्ता ,अ जा मोर्चा के महामंत्री सालिकराम राठिया, किसान मोर्चा के महामंत्री परमानन्द गुप्ता, पूर्व बी डी सी राजेन्द्र सुभद्रा गुप्ता ,बुथ अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता , उपसरपंच देशबाई सहित विद्यालय के शिक्षकगण, ग्राम वासी एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे। ग्राम ढोरम व पोरडा में चंद्रशेगर गिरी,भाजयुमो महामंत्री सिरोतम चौहान


और टेरम में मंडल अध्यक्ष नरेश बेहरा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गया।
आज भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में वनपरीक्षेत्र सहायक कैम्पस कुडूमकेला में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

जिसमें गगन राजपूत भाजयुमो अध्यक्ष, निर्मला महंत कन्या शक्ति सयोजीका एवं ग्रामीण फरेस्ट स्टाप उपस्थित रहें!
