भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को ग्राम मोछ विकासखंड-तखतपुर जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के शाखा परिसर में नीम वृक्ष लगाकर तथा केक काटकर उपभोक्ताओं का मुंह मीठा किया गया ।

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मोछ में आयोजित इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत के रूप में क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से पुरस्कृत डॉक्टर जीतेंद्र कुमार सिंगरौल विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर जिला के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय बिरझेराम सिंगरौल, विशिष्ट अभ्यागत के रूप में शाखा के वरिष्ठ उपभोक्ता श्रीमती नग़मत देवी सिंगरौल, एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक श्री तरुण कुमार चंद्रा, ग्राम पंचायत गिरधौना के पूर्व उप सरपंच श्री अशोक कौशिक, ग्राम अरईबंद के सीएससी के संचालक श्री रामकुमार डाहिरे सहित बैंक के अधिकारी व कर्मचारी एवं ग्राम मोछ, खैरी, अरईबंद, जोरापारा, गिरधौना, खम्हरिया सहित क्षेत्र के उपभोक्तागण की गरिमाई उपस्थित रहीं।