Latest News

मलगांव के बाद अब एसईसीएल कुसमुंडा और जिला प्रशासन की टीम को ग्रामीणों ने बैरंग लौटाया

कुसमुंडा//कोरबा:-
पाली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कहा जब तक हर खाते में रोजगार नही मिल जाता गांव में खनन नही होने देंगे ।
रोजगार बसाहट और मुआवजा का प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित है

बिना सूचना अधिकारियों के आने और खदान का विस्तार करने के कारण आक्रोशित हैं ।

आउट सोर्सिंग कम्पनी के काम मे रुकावट और कम्पनी काम करने वाले ग्रामीणों को बाहर करने का धमकी तक दे डाली प्रशासन और प्रबन्धन ने ।

एसडीएम कटघोरा की समझाइस भी काम नही आया । लोंगो ने समस्याओं की लंबी लिस्ट थमा दिया ।

इस समय एसडीएम कटघोरा रोहित सिंह , दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा, जी एम ऑपरेशन विवेक कुमार, जी एम सिविल , सहित अन्य अधिकारी , पाली सरपंच श्रीमती रामशिला कंवर ,
उपसरपंच बलराम यादव ,
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप , ललित महिलांगे दिलहरन सारथी , श्रम सेवा संगठन के अशोक पटेल एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे ।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button