मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों हुआ वार्षिक कलेण्डर का विमोचन

रायगढ़ :- 27 दिसंबर को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ रायगढ़ जिले का वार्षिक कलेण्डर माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं केबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी के हाथों से हुआ विमोचन l विमोचन के साथ मे संगठन के विभिन्न मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया जिसे मुख्यमंत्री व केबिनेट मंत्री के द्वारा बहुत ही सहानुभूति पूर्वक हमारी सभी मांगो को सुनते हुए जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। कैलेंडर विमोचन के द्वितीय क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ द्वारा हमारे संगठन के कलेण्डर का विमोचन किया गया

उन्हें भी जिला स्तर के सभी मांगो व शिकायतों का ज्ञापन दिया गया जिसे महोदय द्वारा जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया । कार्यक्रम के अंतिम में उपस्थित सभी साथियों द्वारा एक समीक्षा बैठक कर संगठन की गतिविधियों के विषय मे अवगत कराया गया व संगठन के आगामी रणनीति के लिए विचार विमर्श किया गया।कलेण्डर विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश सह सचिव श्री मो जहाँगीर, संभागीय पदाधिकारी सह जिला कोषाध्यक्ष रविशंकर स्वर्णकार, जिलाअध्यक्ष रोहित कुमार डनसेना, जिला सचिव आलोक जनार्दन के नेतृत्व में जिला व ब्लॉक टीम विशेष रूप से उपस्थित रहे ।