प्रेस विज्ञपि

14/11/2029
शास. पा०शा०कसैया में बाल दिवस एवं बाल मेला का सफल आयोजन : –
आज दिनांक 14/11/2024 को शा०प्रा० शा०कसैया संकुल.कन्या घरघोडा वि०खा० घरघोडा के स्कूल प्रांगण मे नगर पंचायत घरघोडा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा जन पहल महिला समूह से श्रीमती कविता शर्मा के समक्ष बाल दिवस एवं बाल मेला का आयोजन बच्चों के साथ मिल कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा पं०जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया तथा बाल दिवस के महत्व बताया गया। जनपहल महिला समूह की शर्मा मैंम के द्वारा चाकलेट तथा फल वितरित कर बच्चों के बाल मेला में लगे सभी स्टालों का अवलोकन तथा उनमें प्रथम, दितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को आकर्षक इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया।

आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर वार्ड क्रमांक 01 के सम्मानीय पार्षद तथा उनके साथ ग्राम के गणमान्य नागरिक भी बच्चों के प्रोत्साहन हेतु शाला पहुँच कर सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के प्रधान पाठक तथा वंहा की सम्मानीय शिक्षिकाओं के द्वारा की बालदिवास की महत्ता पर चर्चा किया गया।