मोदी की गारंटी लागू कराने

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का जबरजस्त प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
घरघोड़ा – सभी मान्यता प्राप्त संगठन एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निकाय के निर्णय अनुसार आज प्रथम चरण 16 जुलाई को घरघोड़ा तहसील सायं 4 बजे सभी अधिकारी कर्मचारी एकत्र हो कर अपनी मांगों के समर्थन में नारे बाजी कर माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन तहसीलदार श्री मनोज गुप्ता को सौंपा गया,इस अवसर पर पेंशनर भी उपस्थित हो कर समर्थन किए। फेडरेशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने 11 सूत्रीय मांगों को बताया ,केंद्र के समान 2 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि दिया जाय।

जुलाई 19से से समय समय देय मंहगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का जी पी एफ खाते समायोजन किया जाए।वेतन विसंगति हेतु गठित पिंगुआ समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाय।प्रदेश में चार स्तरीय पदोन्नत वेतन मान प्रदान किया जाए।सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त एवं सहायक पशु चिकित्सा को तृतीय समयमान वेतन मान का आदेश दिया जाय। कर्मचारियों के लिए कैशलेश चिकित्सा सुविधा लागू की जाय।अनुकंपा नियुक्ति निः शर्त स्थाई आदेश जारी जाय,वर्तमान 10प्रतिशत सीलिंग समाप्त किया जाय। मध्य प्रदेश की भांति शासकीय सेवकों को 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण किया जाय।पुरानी पेंशन का लाभ हेतु एन पी एस खातों में कटौती तिथि से सेवा गणना जाय।सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवा निवृत आयु 65वर्ष की जाय।कार्यभारित,संविदा,दैनिक वेतन कर्मचारी का नियमति करण करते हुए नियमित पदस्थापना में पदस्थ किया जाए। इस आंदोलन में छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ,लिपिक, स्वास्थ विभाग,महिला बाल विकास विभाग,लघु वेतन,पंचायत विभाग, विकास खंड शिक्षा ऑफिस, जनपद ऑफिस,पी डब्ल्यू डी,आर ई एस ऑफिस,तहसील ऑफिस,रेशम विभाग, शिक्षा विभाग,आत्मा नंद स्कूल, हाई स्कूल एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लिए
22अगस्त तक मांगे पूरी नहीं होने पर पूरे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी एक दिवस की सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।