शासन की योजना “समर कैंप: 2024” को सफल बनाने में जुटे कन्या शाला के शिक्षक।

घरघोड़ा : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर एवं जिला प्रशासन की पहल पर जिले के शासकीय शालाओं में कक्षा तीन से दसवीं तक के छात्र छात्राओं के बौद्धिक एवं सामान्य ज्ञान विकास हेतु समर कैंप : 2024 का आयोजन किया जा रहा है।कार्ययोजना के दूसरे दिवस में कन्या माध्यमिक शाला घरघोड़ा में गणित अंग्रेजी से संबंधित एवं पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदनशीलता जाहिर करने के उद्देश्य से कक्षाएं ली गई।संस्था के प्रभारी प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा

ने अंग्रेजी से संबंधित जानकारी प्रदान की वहीं सुभाषिनी पटनायक ने लेखन शैली कागजों से विविध निर्माण की जानकारी तो शिक्षक विजय पंडा

ने एस्क्वायर क्यूब की जानकारी श्यामपट्ट में प्रदान की। 30 मई तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रति दिवस की कार्ययोजना जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई है।जिसका क्रियान्वयन विद्यालय द्वारा किया जा रहा है। समस्त छात्राओं को उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाने की बात शिक्षकों ने की है।