Latest News

रानी दुर्गावती क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया भव्य शुभारंभ

मां भारती सेवा समर्पण समिति झरन द्वारा आयोजित रानी दुर्गावती क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दिनांक 25 दिसंबर को शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश चटर्जी सर उपस्थित रहे

जिनका सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया साथ ही साथ मां भारती सेवा समर्पण समिति के अध्यक्ष शांता भगत , भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत , शांता साय , लोकेश्वरी सिदार , मुनकू राम , रतन यादव ,मनमोहन सिदार,आशीष गोयल ,पियर साय भगत, लालसाय भगत,अर्जुन भगत, उज्जयल सिदार,संतोष यादव,मुस्ताक मोमिन,रामेश्वर यादव,श्याम भगत, देवरू भगत,सुखनाथ भगत,संदीप सारथी,विकास शर्मा,संजय कुजूर,राजेंद्र भगत,रोशन साह,सूरज कनोजिया,किशोर पटेल, वीरेंद्र सारथी,गुलशन, गोविंद यादव और सभी नगरवासी उपस्थित रहे।उद्घाटन मैच झरन मैदान में Sonet क्लब झारखंड और दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमें से Sonet क्लब झारखंड विजयी रही ।

उसके पश्चात दूसरा मैच सरगुजा और जशपुर के मध्य इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम लैलूंगा में खेला गया जिसमें सरगुजा विजयी रही,उसके पश्चात तीसरा मैच झगरपुर और गोल्ड CG के मध्य झरन मैदान में खेला गया जिसमें झगरपुर की टीम विजयी रही, उसके पश्चात इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम लैलूंगा में धमतरी और बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें से बिलासपुर की टीम विजई रही, उसके पश्चात RBN लैलूंगा और सरगुजा के मध्य मैच खेला गया जिसमें लैलूंगा की टीम विजई रही। उक्त टीमों के स्पॉन्सर हैं आशीष गोयल ( Sonet क्लब झारखंड ), एकलव्य कंप्यूटर सेंटर आशीष सिदार ( दुर्ग ), नर्सिंग कॉलेज सूरजपुर विवेक अग्रवाल ( सरगुजा ), मोबाइल केयर and electronic शंभू सारथी ( जशपुर ), जन्मित्रम SPS मेमोरियल स्कूल घरघोड़ा नेहरू गुप्ता ( CG गोल्ड), Hi Tech कंप्यूटर कमलेश नायक जी ( झागरपुर ), देवगंगा बोरवेल्स लैलूंगा ( धमतरी ), पवन इलेक्ट्रॉनिक एवम फर्नीचर ( बिलासपुर ), एल आर ज्वेलर्स लैलूंगा ( RBN लैलूंगा ) ।

कल दिनांक 26 दिसंबर को दिल्ली बिलासपुर, धमतरी सरगुजा,जशपुर दिल्ली ,कोरिया झारखंड,झारखंड गोल्ड CG, रायपुर झगरपुर, भिलाई गोल्ड CG, रायपुर दुर्ग के मध्य मैच खेला जाना है मां भारती सेवा समर्पण समिति आप सभी खेल प्रेमियों से निवेदन करती है की प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाड़ी बेटियों का उत्साह वर्धन करें।।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button