Latest News

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रायकेरा के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ भव्य समापन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा के सात दिवसीय विशेष शिविर समापन समारोह में शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक सुशील कुमार एक्का के मुख्य आतित्थ एवं संतोष कुमार पांडेय, एस. के. करण प्राचार्य रायकेरा , बलराम भगत प्राचार्य कुडूमकेला ,लोचन प्रसाद पटेल के विशेष आतित्थ मे संपन्न हुआ

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना बैच लगाकर किया गया कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल द्वारा शिविर में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन वाचन करते हुए प्रति दिवस प्रभात फेरी व्यायाम खेल जनसंपर्क नाली निकासी सोख्ता गड्ढा निर्माण, बोर, नलकूप तालाब मंदिर परिसर प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी परिसर उप स्वास्थ्य केंद्र आदि की सफाई की गई नशा मुक्ति रैली जन जागरूकता रैली बौद्धिक चर्चा शासन के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं आदि विषयों पर चर्चा की गई| मुख्य अतिथि सुशील कुमार एक्का ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों से कहा कि एन.एस.एस. शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास का एक माध्यम है एन.एस.एस. का प्रत्येक स्वयंसेवक एक स्मार्ट स्वयंसेवक होता है वह सारे कार्यों को सामंजस्य बनाकर अपने जीवन में ढाल लेता है स्वयंसेवकों को अच्छे अंकों से पास होने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया | विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना को विकास का प्रभावशाली मंच बताया | प्राचार्य एस. के. करण ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में एक साथ मिलकर रहना मिलकर कार्य करना और उनकी सेवा तथा समर्पण भाव की सराहना की उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने भविष्य को लेकर गंभीर बने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व होता है

सात दिवसीय विशेष शिविर में शामिल स्वयंसेवकों को अतिथियों के करकमलो से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|एन.एस.एस शिविर को सफल बनाने के लिए सहयोग देने वाले में ग्राम सरपंच दूतिका राठिया,सूरत राठिया, सखाराम साहू विद्यालय के व्याख्याता अल्मा सोरेंग, यादराम निराला ,देवघर सिंह, गोकुल कुमार नायक , दिव्या माधुरी तिग्गा, खेम सिंह राठिया, टिकेश प्रधान, दशरथ साव, सुधाकर तिग्गा, दयासागर देहरी, रूद्र प्रताप पुरसेठ रहे| सात दिवसीय विशेष शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका कार्यक्रम सहयोगी कुमारी तनुजा यादव एवं मुरलीधर साहू का रहा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल ने किया|

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button