Latest News

कोतरा स्कूल का अभिनव पहल अवकाश के दिन भी पालक सम्पर्क अनवरत जारी

पालक शिक्षक संपर्क का आज छठवा दिन

रायगढ़। आज दिनांक 15 सितंबर 2024 रविवार को रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के वी राव , डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में रविवार के दिन भी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा के हिंदी माध्यम में अनुपस्थित विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाने के लिए पालक शिक्षक संपर्क लगातार अभियान जारी है।

प्राचार्य जे .एल. नायक के नेतृत्व में पालक शिक्षक संपर्क का नोडल बनाकर एक टीम तैयार की गई, पूरी टीम एक रणनीति के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार सतत प्रयासरत है। लंबे समय से अनुपस्थित एवम् बीच-बीच में विद्यालय में अनियमित उपस्थित रहने वाले सभी विद्यार्थियों की कक्षा अध्यापकों ने मिलकर एक सूची तैयार की और पालक संपर्क अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान के नोडल व्याख्याता बीर सिंह ने कहा गांव गांव भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अध्यनरत अनुपस्थित विद्यार्थियों को पढ़ाई की मुख्य धारा में लाकर जोड़ा जा सके। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पालक और शिक्षक दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दोनों को आपसी सामंजस्य रखते हुए विद्यार्थियों को विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित लाना दोनों के प्रयास से संभव हो पायेगा। इस मिशन को सफल बनाने के लिय कक्षा नवमी की कक्षा अध्यापक नीलू भारद्वाज, कक्षा दसवीं की कक्षा अध्यापक श्यामा पटेल , कक्षा ग्यारहवीं की कक्षा अध्यापक भारती खांडेकर, कक्षा बारहवीं के कक्षा अध्यापक आंसू खूंटे ने संकल्प लिया है

कि सभी विद्यार्थियों के पालकों से गांव-गांव भ्रमण कर विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे। आज रविवार अवकाश के दिन भी वरिष्ठ व्याख्याता विमला भगत के नेतृत्व में भारती खांडेकर, श्यामा पटेल, तृप्ति अग्रवाल, आशु खूंटे नीलू भारद्वाज ने कार्य जारी रखा जो सराहनीय कदम है।*

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button