लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा घरघोड़ा मंडल में बैठको का दौर जारी।
शक्तिकेन्द्र से लेकर पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं कसी कमर।
घरघोड़ा।
भाजपा अधिकृत प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के गृह मंडल घरघोड़ा में जबरदस्त जोश उमंग कार्यकर्ताओं में देखा जा सकता है, बैठकों दौर में हर कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर राधेश्याम राठिया के पक्ष में माहौल तैयार करने में जुटा है, विशेष कर आदिवासी समुदाय से भाजपा में जुड़े लोग खासे उत्साहित है और तन मन से अपने गांव क्षेत्र में प्रचार में लगे है पहली बार धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता यह कहते नजर आ रहे है कि लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया का समर्थन निर्विरोध रूप से हर गांव में मिल रहा है यहां तक विपक्षी दल वाले भी मन से राधेश्याम के पक्ष मे सहमती जता रहें है,इसका कारण है पहली बार किसी स्थानीय व्यक्ति को सांसद का टिकट भाजपा ने दिया है जो सर्वमान्य नेता के रूप में जाना पहचाना जाता है, बैठक घरघोड़ा मंडल भाजपा कार्यलय में रखा गया था जहां लगभग आय दिन बैठकों दौर आरंभ है कार्यकर्ता स्वयं समय निकाल कर कार्यलय पहुंच रहे व अपनी योजना तैयार कर क्षेत्र भ्रमण में निकल पड़ते है, यह उत्साह कार्यकर्ताओं इस तरह लबरेज है कि सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को स्पष्ट रूप से कह दिया गया है विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इस क्षेत्र में किसी तरह बड़ा कार्यक्रम आयोजित ना करें ना ही समय दें इस क्षेत्र में हर कार्यकर्ता राधेश्याम है। यहां जरूरत नही राधेश्याम राठिया को अपना परिचय का ना ही अपनी विजन बताने का सालों के वनवास के बाद इस क्षेत्र में खुशी त्यौहार के रूप में दिखाई दे रहा है,
राधेश्याम राठिया इस विधानसभा को पुरी तरह कार्यकर्ताओं के उपर छोड़कर रायगढ़, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, सांरगढ़, खरसियां, लैलूंगा में अपना पुर्ण समय लगाए, विशेष कर जशपुर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र का चप्पा चप्पा म राधेश्याम राधेश्याम गुंजायमान है, जो लक्ष्य शिर्ष नेताओं ने तीन लाख से जीत का अंतर का दिया है उससे कहीं अधिक अंतर से जीतने के लिए एक एक कार्यकर्ता ने कमर कस तय कर लिया इस तरह उत्साह देखने को मिल रहा है, आज के इस बैठक में घरघोड़ा ब्लॉक के प्रत्येक गाँव का प्रतिनिधित्व दिखाई दिया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बैठने की जगह नही मिल रही थी क्या नये क्या पुराने चेहरे मानों पुरा घरघोड़ा क्षेत्र कह राह हो अबकी बार राधेश्याम, पंचायत से पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता काम करने में अगवानी करने की मांग मंडल अध्यक्ष से करते दिखे एक एक कार्य के लिए दो तीन लोगों को पहली बार प्रभार दिया गया है, पहले पन्ना प्रभारी एक दो लोग को बनाया जाता था बूथ लेबल में इस बार पांच से सात लोगों को बनना पड़ रहा है इस लिये की सभी चाहते है कुछ जिम्मेदारी मिले इस यज्ञ में उनकी भी आहुति नाम के साथ रहे, इस उत्साह में युवाओं का जोश अधिक देखने को मिल रहा है बताया जाता है भाजपा अधिकृत प्रत्याशी राधेश्याम राठिया का मेलजोल युवाओं के साथ अधिक होता है युवाओं के बीच घिरे रहते उनके साथ रहना पंसद करते है, राजनीतिक जीवन में आन्दोलन धरना प्रदर्शन हो या कोई आयोजन कहीं सफर उनके साथ सिर्फ युवा टोली ही दिखाई देते है बाकियों से बचते नजर आते है इसका मुख्य कारण बताया जाता है, लंबे राजनीतिक जीवन में राधेश्याम के साथ बहुत नेताओं से अवसरवाद की राजनिति किया इस कारण राधेश्याम बार बार राजनीतिक जीवन से हताश होते रहे लेकिन युवाओं ने हमेशा अपने साथ रखा हौसला अफजाई कर हर कदम में साथ दिया लगातार युवा नेताओं ने मंच देकर लोकप्रियता कम नही होने दिया छात्र संगठन हो या भाजपा के युवा मोर्चा ये हमेशा राधेश्याम राठिया को क्षेत्र का सर्वमान्य नेता मानकर कार्यक्रम आन्दोलनों अगुवाई करने में विश्वास रखा। यहीं कारण है बार बार विधायक की टिकट दौड़ में प्रथम पंक्ति में रहकर भी प्रत्याशी नही बनाया जाने के बाद भाजपा संगठन में विशिष्ट दिग्गज आदिवासी सर्वमान्य नेता होने के बाद भी उपेक्षित अनेक बार रहे लेकिन पार्टी संगठन के विचारधारा को तनिक नही छोड़ा तन मन धन से पार्टी संगठन के कार्य में लगे रहे साथ ही संघ के विभिन्न आयामों निरंतर अपनी भागीदारी निभाते रहने वाले सच्चे सिपाही को पार्टी ने बिना मांगे मोती उपहार स्वरूप दिया है।