हर्षोल्लास पूर्वक आगे बढ़ रहा संकुल चांदमारी का समर कैम्प

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल चांदमारी में समर कैम्प का आयोजन संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल के प्रभावी मार्गदर्शन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया जा रहा है।

समर कैम्प के चतुर्थ दिवस 24 मई को बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास हेतु वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल आदि गणितीय गतिविधियां एवं अपशिष्ट प्रबंधन -रिड्यूस, रियूज एवं रिसाइक्लिंग के बारे में जानकारी दी गई एवं उनसे संबंधित प्रश्नोत्तरी की गई। तत्पश्चात् बच्चों को आयुर्वेदिक चिकित्सालय

का भ्रमण कराकर उन्हें आयुर्वेद के लाभ एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग का विजिट करवाते हुए बच्चों को प्राकृतिक आपदा अंतर्गत आग से बचाव के तरीके व उपाय बताने हेतु अग्निशमन यंत्र एवं उनके उपयोग के बारे में जानकारी, वाहन में रखे सभी आवश्यक टूल, उपकरण एवं उनके उपयोग के बारे में अवगत कराया गया।


अंत मे बच्चों को सिटी कोतवाली का भ्रमण कराकर पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई।

समर कैम्प में ठंडा पानी,बिस्किट एवं फल की व्यवस्था की गई ।आज का कार्यक्रम प्राथमिक शाला द्वय बड़े रामपुर एवं जगतपुर के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसका नेतृत्व माधव राम सिदार प्रधान पाठक व शिक्षक अंजना यादव ने किया समर कैम्प में बच्चे उत्साहित होकर शामिल हो रहे हैं। समर कैम्प से अधिकाधिक बच्चे लाभान्वित हों,इस हेतु समस्त शाला प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम को रोचक एवं सफल बनाने हेतु कार्यक्रम की समीक्षा राजेश डनसेना प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल केवड़ाबाड़ी व डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ द्वारा की जा रही है।
आज के समर कैम्प में 2 पालक,19 शिक्षक,36 बच्चे शामिल हुए।