घरघोडा

विकासखण्ड स्तरीय सेवा निवृत्त सह कार्यरत् उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान

रजत जयंती वर्ष 2025 में शिक्षक दिवस के अवसर पर घरघोड़ा विकासखण्ड स्तरीय सेवा निवृत्त सह कार्यरत् उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान शिक्षा विभाग घरघोड़ा द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं अपने संस्थाओं वर्तमान कार्यरत् अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का “शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Oplus_16908288

सम्मान समारोह में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में निवासरत सेवा निवृत्त शिक्षकों, गणमान्य नागरिकों के साथ संकुल समन्वयकों, 30 मा० शाला एवं हाई स्कूल प्राचार्यों के साथ समस्त सम्मानित शिक्षकों आदि उपस्थित रहे। जनपद पंचायत अध्यक्ष सहनूराम पैकरा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धरमजयगढ़ अनिल पैकरा की उपस्थिति में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं, प्रधान पाठक, प्राचार्य से कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने की अपेक्षा जाहिर कर शिक्षक दिवस की शुभकामनायें एवं सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए शिक्षण सत्र के दौरान गुणवत्ता पूर्ण कार्य करते हुए उपलब्धि पर अपना संबोधन दिया।

कार्यकम का शुभारंभ सर्व पल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र एवं छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मुख दीप प्रज्जवलन करते हुए डॉ. पटेल के मंगलाचरण से हुआ। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने शासन की योजनाओं को सफल संचालन से शिक्षकों को बधाई देते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों से विनम्रतापूर्ण आशीर्वाद एवं अनुभव की अपेक्षा की तथा मार्गदर्शन प्रदान करने की बात कही। विकासखण्ड श्रोत समन्वय मनोज प्रधान ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षकों को रोली, फूलमाला, श्रीफल से एवं प्रत्येक उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button