घरघोडा
विकास कार्य के लिए ओ पी सर को धन्यवाद:: सुनील ठाकुर

घरघोड़ा:सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी फॉर रन में पधारे नेताओं ने पदयात्रा के साथ नगर के विकास के लिए भी धन को थैली खोल दिए है । भाजपा नेता सुनील सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज माननीय श्री ओ पी चौधरी वित मंत्री, सांसद श्री राधेश्याम जी,राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप जी और बड़े भैया अरुण धर दीवान

के प्रयास से घरघोड़ा क्षेत्र को विकास कार्य में घरघोड़ा अस्पताल में डायलिलिस यूनिट, बर्न यूनिट और सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था।,घरघोड़ा स्टेडियम में क्रिकेट हॉस्टल, कुड़ुमकेला से पूरी तक सड़क
, इमलीडीह से डोकरबूढ़ा तक सड़क
जैसे अनेक कार्य का घोषणा किया गया है।
विकास कार्यों की घोषणा से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगा। आने वाले दिनों में और विकास कार्य होंगे।



