Latest News

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदमारी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न

मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस
नवीन विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति का गठन
शाला के हायर सेकेण्डरी के उन्नयन की दी गई जानकारी
पहली, छठवीं, नवमीं व ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश की दी गई जानकारी
किया गया वृक्षारोपण

विभागीय निर्देशानुसार आज विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में शाला के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ योगा में भाग लेकर करें योग, रहें निरोग को आत्मसात करते हुए सामूहिक रूप से योगा किया, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को योगा से लाभ की जानकारी दी एवं सभी के मंगल हेतु कामना भी की।
इसके पश्चात् प्रभारी प्राचार्य भरतलाल नामदेव, प्रधान पाठक द्वय डॉ.मनीषा त्रिपाठी एवं प्रेमलता चंदेल के नेतृत्व में पार्षद अमित शर्मा, पूर्व पार्षद श्रवण सिदार, श्याम लाल सारथी, इतवार सिंह,कलाविद् डॉ.माधुरी त्रिपाठी एवं सम्मानित पालकों की गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई एवं नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु एसएमडीसी के गठन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

शाला का हाईस्कूल से हायर सेकेण्डरी में उन्नयन की जानकारी देते हुए एवं सभी को बधाईयां संप्रेषित करते हुए अधिकाधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु एवं बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजने हेतु सामुदायिक सहभागिता की अपील की गई।

पर्यावरण संवर्धन का संदेश देते हुए आगंतुकों सह शालेय शिक्षक एवं बच्चों ने वृक्षारोपण किया एवं उनके संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता प्रकट की ।साथ ही शाला एवं विद्यार्थियों के हित एवं विकास हेतु अन्य चर्चा भी की गई।

शाला की ओर से स्वल्पाहार एवं चाय की व्यवस्था की गई थी।

आज के कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों की सहभागिता रही।अंत में धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button