Latest News
बसंत पंचमी पर्व की क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं, ब्लॉक मीडिया प्रभारी – प्रमोद कुमार सोनवानी

मरवाही। बसंत पंचमी पर्व की शुभ अवसर पर उत्तर मरवाही से ब्लॉक मीडिया प्रभारी एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सोनवानी ने विद्यादायिनी मां सरस्वती के आराधना पर्व बसंत पंचमी की क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

उन्होंने कहा कि मां सरस्वती विद्या, ज्ञान और बुद्धि की देवी हैं, और उनकी कृपा से व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है। आज के समय शिक्षा ही सबसे बड़ी ताकत है, और हमें इसे आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान और नैतिक मूल्यों को अपनाकर समाज के उत्थान में योगदान दें।