संकुल केन्द्र गुनू मे पालक-शिक्षक मेगा बैठक संपन्न ,पालकों व जनप्रिनिधियों मे दिखा जबरदस्त उत्साह

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के
निर्देशानुसार पालक-शिक्षक मेगा बैठक संकुल केन्द्र गुनू मे डिग्रू राम राठिया एवं निरीक्षण अधिकारी हिम्मत राम निकुंज की उपस्थिति एवं संकुल प्राचार्या बिन्दू एक्का के अध्यक्षता मे आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के योजनातर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम- 1. मेरा कोना। 2. छात्र दिनचर्या । 3. बच्चे ने आज क्या सीखा। 4. बच्चा बोलेगा बेझिझक । 5. बच्चों कि अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा 6. पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना। 7. बस्ता रहित शनिवार 8. विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी। 9. जाति /आयु/ निवास प्रमाण पत्र | 10. न्योता भोज 11. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी। 12. विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों व छात्रों को अवगत करना,पर शिक्षको के द्वारा पालकों के साथ विस्तृत चर्चा-परिचर्चा किया गया व पालकों ने चर्चा-परिचर्चा के दौरान रोचक सुझाव दिये ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पालको व शिक्षकों का बेहतर समन्वय स्थापित कर संयुक्त प्रयास से पढाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करना, बच्चो मे शारीरिक, मानसिक व सर्वांगीण विकास कर परीक्षा के तनाव से मुक्त करना रहा। निश्चित ही इस कार्यक्रम से क्षेत्र के शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु सकारात्मक प्रभाव रहेगा। आज के इस कार्यक्रम मे संकुल केन्द्र के सभी शालाओं के नवनियुक्त sme अध्यक्ष, पालक व शिक्षक व छात्र बड़ी संख्या मे उपस्थित रहें। अंत मे सभी सदस्यों ने उल्लास नवसाक्षर शिक्षा शपथ ग्रहण लिया व
कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे संकुल के सभी शिक्षकों व संकुल समन्वयक विकास त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।