संकुल चांदमारी के समर कैम्प में बच्चे आनंदित होकर विविध ज्ञान से हो रहे हैं लाभान्वित
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ,कार्यालय कलेक्टर द्वारा प्रसारित आदेश के अनुक्रम में एवं संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल के कुशल निर्देशन में दिनांक 28.05.2024 को संकुल के शिक्षकों के सहयोग से शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत समर कैम्प का आयोजन संकुल केन्द्र चांदमारी में किया गया।
समर कैम्प के सप्तम् दिवस बच्चों में गणितीय दक्षता को विकसित करने हेतु प्रतिदिन की भांति टेबल रीडिंग 1 से 20 तक एवं वर्ग, वर्गमूल, घन, घनमूल के प्रश्न को सरल तरीके से बताया गया।
तत्पश्चात् बच्चों को एकल उपयोग प्लास्टिक कचरे का संग्रहण एवं प्रक्रिया को समझाने हेतु मणिकंचन केन्द्र का विजिट कराया गया ,
उपस्थित स्वच्छता दीदी ने गीला -सूखा कचरा का अलग-अलग संग्रहण उसके उपयोग एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, पर्यावरण संरक्षण हेतु बच्चों व शिक्षकों ने शपथ भी लिया।
बच्चों के रचनात्मक लेखन कौशल के विकास हेतु बच्चों के समसामयिक मुद्दे पर लेख लिखने हेतु शिक्षकों द्वारा महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए एवं बताया गया कि लेख कैसे सटीक एवं प्रभावी लिखा जाए तदाशय लेखन प्रतियोगिता बच्चों के स्तरानुरुप आयोजित की गई।
समर कैम्प में केला, बिस्किट की व्यवस्था की गई।
आज के कार्यक्रम का नेतृत्व राजेश डनसेना प्रभारी प्राचार्य एवं स्टाफ, शासकीय हाई स्कूल केवड़ाबाड़ी द्वारा किया गया।
समर कैम्प बच्चों के समग्र विकास हेतु शासन द्वारा प्रारंभ की गई अभिनव पहल है।समर कैम्प का लाभ अधिकाधिक बच्चों को मिले इस हेतु डॉ मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ एवं संकुल के शिक्षक सतत् प्रयासरत हैं।
आज के कार्यक्रम में 02 पालक, 22 बच्चे एवं 14शिक्षक शामिल हुए।