घरघोडा

छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने वाला बजट – शकील अहमद


विष्णु देव साय के सुशासन को सुशोभित काने वाला बजट

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में वर्ष 2025 -26 को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण के लिए जो बजट पेश किया है इस बजट का स्वागत करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद

ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने वाला बजट है इस बजट में वर्ष 2025 – 26 में छत्तीसगढ़ की जनता के लिए 10 नई योजनाओं का घोषणा की गई है मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मुख्यमंत्री बाईपास एवं रिंग रोड योजना, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना, मुख्यमंत्री गवर्नेंस फैलोशिप, सियान केयर योजना, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, अटल सिंचाई योजना, छात्र स्टार्टअप एवं नवाचार योजना, राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना शामिल है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने आगे कहा कि इस बजट में महिलाओं के लिए वूमेन हॉस्टल सखी सेंटर और नए आंगनबाड़ी केंद्र के विशेष प्रावधान है, मुख्यमंत्री नागरोथन योजना के अंतर्गत नगर विकास के लिए बजट में 500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद

ने कहा कि पिछले बजट में GYAN गरीब युवा अन्नदाता और नई पर केंद्रित था और इस बजट का उद्देश्य GATI गुड गवर्नेंस एक्सीलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ है ताकि GYAN को GATI के माध्यम से आगे बढ़ना जिससे हमर छत्तीसगढ़ राज्य प्रगति के पद पर आगे बढ़ सके और शासन में सुधार, बेहतर सेवा, वितरण की सुविधा,नागरिक की सहभागिता को बढ़ावा, पारदर्शिता जवाबदेह और समावेशी शासन के ढांचे का निर्माण होगा।
प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने अंत में कहा कि यह बजट प्रदेश के 3 करोड़ जनता की जन आकांक्षाओं का बजट जनता को समर्पित है इसके लिए प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विद्वान वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बहुत बहुत आभार सहित धन्यवाद प्रेषित करते हैं।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button