सचिव व बीएलओ के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर मनमानी से मतदातासूची में नाम को बिना बताये मूल वार्ड से अन्य में स्थानानतरीत करने की हुई कलेक्टर से शिकायत
बरमकेला:- ग्राम पंचायत रानीडीह वि.ख. बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के निवासीयों द्वारा कलेक्टर को आवेदन दिया गया है कि उनके पंचायत के सचिव व बी.एल.ओ. के द्वारा अपने पद का गलत उपयोग कर के मतदाताओं को बिना बताये उनके नाम को मूल वार्ड से अन्य वार्ड मे स्थानानतरीत कर दीया गया है जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो मतदाताओं द्वारा उनको पूछा गया कि उनके नाम को मूल वार्ड से अन्य वार्ड में क्यो कर दीये तो वे बोले पहले जैसा था वह वैसा ही है हमलोग कुछ भी परिवर्तन नहीं किये है। किन्तु जब उनके द्वारा इसका प्रमाण दिया गया कि उनके नाम का स्थानातरण हुआ है
तो सचिव व बी.एल.ओ के द्वारा दिनाँक 26.10.2024 को कहा गया कि तुम लोग इसका दावा आपत्ति दिनाँक 24.10.2024 से 29.10.2024 को कर सकते हो इसके बात बी.एल.ओ के द्वारा हमारे दावा आपत्ति का फार्म दिनाँक 27.10.2024 से 29.10.2024 तक भरा गया एवं उसके द्वारा और कहा गया कि आप लोग दिनांक 29.10.2024 को इस संबंध में तहसील बरमकेला में उपस्थित होंगे इसके बाद जब वे लोग दिनाँक 29.10.2024 को बरमकेला तहसील कार्यालय पहुंचे तो यहां तहसीलदार महोदया के द्वारा बोला गया कि आप लोगो के सचिव व बी.एल.ओ. के द्वारा उक्त संबंध मे कोई भी दस्तावेज नही पेश किया गया है। इस प्रकार सचिव व बी.एल.ओ के द्वारा उन्हें धोखा देकर नाम को अलग जगह स्थानांतरण कर ग्रामीणों को बार बार घुमाया जा रहा है। मतदाता बिना किसी वजह के बरमकेला आ कर भटक रहे है।
ग्रामीण ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि उक्त संबंध में कड़ी कार्यवाही करते हुये उनके नाम मूल वार्ड में ही करने की कृपा करें।
अब आगे यह देखना होगा कि कलेक्टर से शिकायत तथा खबर चलने के बाद सचिव और बीएलओ पर कार्रवाई की जाती है या नहीं।