Latest News
सभी 19 पंचो और नवनिर्वाचित सरपंच ने लिया शपथ ग्रहण, ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा गया

(प्रमोद कुमार सोनवानी) : पेंड्रा। 3 मार्च 2025/ मरवाही विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धरहर में नवनिर्वाचित सरपंच श्यामा गनपत भानू और सभी 19 पंचो ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण के दौरान ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा गया।

सभी ने अपने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया और आशा जताई कि वे गांव के चहुंमुखी विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। शपथ ग्रहण के दौरान सरपंच और पंचो के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया।

उन्होंने अपने पद की जिम्मेदारी संभालते हुए ग्राम पंचायत के विकास और समृद्धि के लिए काम करने का वादा किया। शपथ ग्रहण समारोह पंचायत भवन में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, और बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी और और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।