घरघोडा

समर कैंप : 24 के दौरान कन्या शाला के छात्राओं ने स्थानीय चिकित्सालय एवं थाना केंद्र का किया भ्रमण।

घरघोड़ा : शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या शाला घरघोड़ा में समर कैंप : 2024 का आयोजन किया गया है।जिसमें कार्यक्रम के चौथे दिवस समर कैंप को लेकर छात्राओं में उत्साह का वातावरण बना रहा ।शिक्षकों के साथ छात्राओं ने आज के निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा

एवं पुलिस आरक्षी केंद्र घरघोड़ा का भ्रमण किया ।जिसमें वहां के कर्मचारियों द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपने विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से छात्राओं को अवगत कराते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की , विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।पुलिस आरक्षी केंद्र घरघोड़ा में थाना प्रभारी अमित तिवारी के निर्देशन में राजेश उरांव प्रधान आरक्षक

ने समस्त महत्पूर्ण कक्ष, विभागीय दस्तावेजों की जानकारी दी साथ में अवध बिहारी विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक का भी सहयोग रहा।समर कैंप के पांचवे दिवस छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य श्री हरिश्चंद्र बेहरा ने गणितीय प्रश्नोत्तरी शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ने आर्ट संबंधी जानकारी शिक्षक विजय पंडा ने 3 R अर्थात कचरे को कम करना , पुनः उपयोग करना से संबंधित जानकारी प्रदान की।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button