सरस्वती शिशु मंदिर घरघोड़ा में हुई विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर से प्राप्त निर्देशानुसार, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ,़ माननीय श्री जितेन्द्र कुमार जैन जी एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा माननीय श्री अभिशेक शर्मा जी के नेतृत्व में एवं आदरणीय न्यायाधीश महोदया श्रीमती काम्या अय्यर जी के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 09 नवंबर 2024 विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर घरघोड़ा में विशेष कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया,

जिसमें न्यायाधीश महोदया श्रीमती काम्या अय्यर जी द्वारा सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को विधिक सेवा दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए नालसा की विभिन्न योजनाओं के बारें में विस्तृत रूप से चर्चा की एवं बढ़ रहे सायबर अपराध के बारे में जानकारी दिया गया।

नालसा की विभिन्न योजनाओं में निःशुल्क विधिक सहायता, महिलाओं, बच्चों, विकलांग व्यक्तियों, आपदा पीड़ितों, यातना पीड़ितों, मानसिक रूप से विकृत चित्त के व्यक्तियों, मजदूर तथा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया सरल होना एवं पात्र व्यक्तियों को न्यायालय परिसर के फ्रंट डेस्क में निःशुल्क विधिक सहायता के बारें में बताया गया।

साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता पाने के लिए नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 एवं नालसा लिगल सर्विसेस एप्प डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य देवनारायण पटेल जी एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाए, छात्र-छात्राए, आरक्षकगण, न्यायालयीन स्टाफ, एवं पी.एल.वी. उपस्थित रहे।



