रायगढ़ पुसौरशासकीय प्राथमिक शाला लोहाखान में न्योता भोजन के साथ बच्चों को दी गई शुभकामनाएं

दिनांक 18/01/25 विकास खंड पुसौर, संकुल केंद्र महलोई के शासकीय प्राथमिक शाला लोहाखान शाला विकास समिति के अध्यक्ष लालबहादुर पण्डा द्वारा बच्चों को न्योता भोजन खिलाकर उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए l

इस अवसर पर ग्राम लोहाखान के गणमान्य नागरिक सुरेंद्र प्रधान, दीपक गुप्ता , संकुल समन्वयक, अर्जुन कुमार पण्डा, मनोज कुमार चौहान, प्राथमिक शाला लोहाखान के प्रधान पाठक श्री अलेख राम निषाद एवं शिक्षक श्री गोविंद महाणा, विवेक सिदार, ओड़िया शिक्षिका श्रीमती सविता पाणी उपस्थित होकर बच्चों को शुभकामनाएं दिए , शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने शनिवारिय गतिविधि, मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तर किचन गार्डन की तैयारी देखकर प्रसन्न हुए एवं प्रधान पाठक एवं शिक्षकों की प्रशंसा किए शाला विकास के भरपूर सहयोग एवं मिलकर काम करने का आश्वासन दिए ।