सुरेशपुर विद्यालय में खंड स्तरीय रिंगी चिंगी बाल मेला का हुआ आयोजन
दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को हाई स्कूल सुरेशपुर विद्यालय के प्रांगण में खंड स्तरीय रिंगी चिंगी बाल मेला का आयोजन किया गया ।
इस बाल मेला में शिक्षा विभाग एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से, विकासखंड के किलकिला, बाहनाटांगर, सुरेशपुर, केराकछार, सुखरापारा संकुल के 38 स्कूलों के बच्चो के साथ शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
जिसमें सभी बच्चों ने दिए गए थीम के अनुरूप अपनी रचनात्मकता और समझ का बखूबी प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , जनपद सदस्य , सरपंच के अतिथीय में एवं सी ए सी व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालित की गई ।
उक्त बालमेला में 38 स्कूलों के बच्चों ने अपनी रचनात्मक समझ का बखूबी प्रदर्शन किया जैसे रॉकेट बलून, कार्बन डाइऑक्साइड की पहचान, लिटमस पेपर का रंग बदलना, लावा लैंप , कंकाल तंत्र , स्टेथेस्कोप आदि विज्ञान से संबंधित टी एल एम का निर्माण कर बखूबी से प्रदर्शन किया गया
, इस रिंगि चिंगी बाल मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रक्रिया के अनुसार सीखने पर ज्यादा जोर दिया गया । अन्य मुद्दे जो हमारे दैनिक जीवन से जुड़े है उनको समझने तथा अपने दैनिक जीवन में करते रहने के उद्देश्यों को लेकर बच्चों को प्रेरित किया गया । उक्त कार्यक्रम में एक तरफ गणित के मज़ेदार खेल तो वही दूसरी तरफ दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले चटाई बनाना , टोकरी बनाना, मुखौटे बनाना फेस पेंटिंग करना,
हॉर्स पजल ऐसे कई कॉर्नर जो बच्चों के मन को मोहने वाले तथा उनको पढ़ाई की और आकर्षित करने वाले कार्यक्रम आयोजित किये गए । बच्चों में बहुआयामी सोच, तार्किक चिंतन जैसे कई कौशल को विकसित करने का यह एक साझा प्रयास किया गया । इस बाल मेला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया
जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना रहा l यह मेला अपने आप में एक नया और बाल केंद्रित शिक्षा की ओर रास्ता दिखाने वाला रहा इस पूरे अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद पैकरा ,
संकुल प्राचार्य , धनुराम यादव , एवं कृष्ण कुमार यादव, शिवशंकर चंद्रा , जे डी वैष्णव , भोलाराम डनसेना , रोहित सिदार सभी संकुल समन्वयक , समस्त प्रधान पाठक समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं अज़ीम प्रेमजीG फाउंडेशन पत्थलगांव की टीम की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l