Latest News

छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी जिलों के प्रत्येक राजस्व गांव में एक किसान संगवारी की हुई है नियुक्ति

भारत सरकार (प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा योजना कृषि विभाग अन्तर्गत) सन् 2011 – 12 से कृषि प्रधान प्रदेशों के तहत पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी जिलों के प्रत्येक राजस्व गांव में एक किसान संगवारी की नियुक्ति की गई है जो सन् 2011 से कार्यरत हैं।
हम सब किसान संगवारी प्रचार प्रसार एवं किसानो के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करते हैं सन् 2012 से किसानों के बीच किसान संगवारी लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं किसानों द्वारा आधुनिक खेती व कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के प्रति रुझान बढ़ा है किसान संगवारी द्वारा किसानों के बीच रहकर ग्रामीण खेती किसानी को बढावा देने में सहयोग करते आ रहे हैं। विगत 12 वर्षों से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का (जैविक खेती, मिट्टी नमूना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, किसान समृद्धि योजना, नलकूप खनन, पशुधन विकास, मतस्य पालन, बागवानी के उन्नत तकनीक एवं कृषि यंत्रों का प्रचार प्रसार) सहित विभिन्न योजनाओ का प्रचार प्रसार कर किसानों को जानकारी दी जाती है। इन सभी कार्यों के एवज में महज 1000 रूपये मानदेय के रूप मे दिये जाते है जो काफी कम है। राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा किसानो के लिए योजनाएँ चला रहे है जिसमे किसान संगवारी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। घरघोड़ा ब्लॉक मे 41 किसान संगवारी वर्तमान में कार्यरत हैं, किसान संगवारी के कुछ जायज मांग एवं समस्याएं हैं जिनका निराकरण करने की शासन से करते हैं जो निम्न है :-

  1. किसान संगवारिओं को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाय।
  2. 2011 से कार्यरत किसान मित्रों को यथावत रखा जाये एवं ग्रामसभा का अनुमोदन बार बार न मांगा जाये।
  3. जिला रायगढ़ छ.ग. कृषक संगवारियों का 28 माह का मानदेय लंबित है उसे तत्काल दिया जाये

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button