Latest News

जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा किया गया शालाओं का औचक निरीक्षण

रायगढ़ – दिनाँक 29 अगस्त – राज्य कार्यालय रायपुर एवं जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के द्वारा स्कूलो को औचक निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये गये है, इसी क्रम में आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी जिला रायगढ़ डॉ.के.वी.राव ,

डीएमसी नरेंद्र चौधरी , एपीसी भुवनेश्वर पटेल के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगुरसिया एवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। हायर सेकेंडरी बंगुरसिया में निरीक्षण के दौरान शाला में बच्चों की न्युन उपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये,

निरीक्षण के दौरान उत्कर्ष योजना के आगमन – निगमन पंजी पर प्रतिदिन हस्ताक्षर नहीं पाये जाने, पंजी सही तरीके से नही बनाये जाने, शिक्षक डायरी सही न पाये जाने, कक्षा नायक की डायरी न बनाने, मिशन उत्कर्ष के अनुसार सिलेबस पूर्ण न होने आदि की कमी पाई गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय हित में ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य करें, संस्था प्रमुख के निरीक्षण के दौरान बिना किसी लिखित के संस्था से बैंक कार्य पर जाने हेतु बताये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुऐ, संस्था में अकारण अनुपस्थिति पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी, निरीक्षण के दौरान भौतिक और गणित अध्यापन करने वाले शिक्षकों से पाठ्यक्रम पूर्णता एवं गुणवत्ता की जानकारी लेकर अध्यापन में सुधार करने के निर्देश दिये।


हायर सेकेंडरी शाला हमीरपुर में सभी कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों से अध्यापन एवं पाठ्यक्रम पूर्णता की जानकारी प्राप्त की और विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई का जायजा लेते हुए उन्हें अच्छे से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त शाला में गणित व्याख्यताओ के होते हुये भी गणित संकाय में कम बच्चो के प्रवेश लेने पर नाराजगी व्यक्त कर गुणवत्तापूर्ण अध्यापन करने के निर्देश दिये एवं ज्यादा से ज्यादा बच्चो को प्रेरित कर गणित विषय लेने के लिए प्रेरित करने को कहा।गाइड का न करें प्रयोग – जिला शिक्षा अधिकारी ने बंगुरसिया में निरीक्षण के दौरान शाला के अलमारी में विभिन्न प्रकाशकों के गाइड के पोस्टर देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुये सामने ही पोस्टर फाड़ने को कहा और सख्त निर्देश दिया कि बच्चों को पुस्तक से ही अध्यापन कार्य करे एवं बच्चो को गाईड का प्रयोग बिल्कुल न कराने के निर्देश दिये।
डीईओ ने पकड़ी चाक – हमीरपुर में निरीक्षण के दौरान बच्चो को प्रतियोगी परीक्षा के महत्व एवं लक्ष्य पूर्ति कैसे करें के बारे में स्वयं चाक पकड़ कर

बच्चो से ब्लैक बोर्ड में विस्तार से समझाया और बच्चों को नीट, जेईई, सीए, पीएससी, आई ए एस जैसे परीक्षा में सफल होने के लिये प्रेरित किया। साथ ही साप्ताहिक एवं मासिक परीक्षा लेकर परिणामो की समीक्षा साप्ताहिक एवं मासिक स्कूल स्तर पर करने के निर्देश दिये।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button