Latest News

हरदीबाजार पंचायत में लगे पानी आपूर्ति के लिए टैंकर, निजी कामों में कर रहे हैं उपयोग

वार्डवासी पानी नहीं मिलने से हो रहे हैं परेशान, सरपंच के घर का करेंगे घेराव

हरदीबाजार//कोरबा:-
इस भीषण गर्मी में नदी नाले कुआं बोर हैंड पंप इत्यादि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है लेकिन कल कारखाने कोयला खदानों के लिए पेड़ पौधे को जिस तरह से कांटा जा रहा है पानी की प्रतिवर्ष गिरावट हो रही है और भयवानक स्थिति है लोगों को पानी की निस्तारी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे ही कोरबा जिले के कोयलाचल क्षेत्र में प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है हरदीबाजार पंचायत वार्ड क्रमांक 8 के वार्डवासी पानी की आपूर्ति पंचायत के द्वारा टैंकर से किया जाता है निरंतर हरदीबाजार के सभी वार्डों में पंचायत के टैंकर से पानी आपूर्ति के लिए पंचायत के सरपंच की जिम्मेदारी होती है लेकिन यहां पानी आपूर्ति लोगों को करने के बजाय टैंकर के पानी का उपयोग निजी कामों के लिए किया जा रहा है कहीं मकान बन रहा है या फिर किसी का छत ढलाई किया जा रहा है इन कामों के लिए हरदीबाजार पंचायत के सरपंच द्वारा कराया जा रहा है पानी नहीं मिलने के कारण वार्ड क्रमांक 8 के वार्डवासी के लोग परेशान हो रहे हैं वार्ड के लोगों में काफी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है ।

वार्ड के लोगों का कहना है कि हरदीबाजार पंचायत के सरपंच से पानी की समस्या के समाधान के लिए कहा गया है लेकिन सरपंच द्वारा जानकारी दिया गया की पंचायत स्तर में दो टैंकर पानी आपूर्ति के लिए रखा गया है जिस वार्ड में पानी की सबसे ज्यादा समस्या है उस वार्ड में रेगुलर टैंकर भेजा जा रहा है वार्ड के लोगों ने बताया कि सरपंच के द्वारा जो कथन कहा जा रहा है वह गलत है जबकि टैंकर को निजी कामों में भेजा जा रहा है किसी का मकान बन रहा है या किसी का छत ढलाई किया जा रहा है वार्ड क्रमांक 8 में पानी आपूर्ति नहीं किया जा रहा है उनका कहना है कि पानी आपूर्ति वार्ड में नहीं किया गया तो सरपंच के निवास स्थान पर धरने पर बैठेंगे ।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button