शिव शर्मा ने क्षेत्र के प्रतिभावान युवा का किया सम्मान

नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री शिव शर्मा ने गगन राठिया का किया सम्मान
घरघोड़ा:- घरघोड़ा के ग्राम भालुमार के प्रतिभावान युवा गगन राठिया पिता गोपाल राठिया जिसका चयन नीट की परीक्षा से MBBS में हुआ है का सम्मान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, प्रतिष्ठित श्री शिव कुमार शर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवं नकद प्रदान कर सम्मानित किया।नगर पंचायत के युवा उपाध्यक्ष उष्मान बेग ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर युवा का सम्मान किया

साथ ही युवा कांग्रेस के लीलाधर साहू ने भी चयनित युवा का सम्मान किया। जैसा की विदित है शिव शर्मा पूर्व से ही क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों के प्रोत्साहन के लिए अपने पिता के नाम से विगत 39 सालों से छात्रों को सम्मानित करते और आर्थिक मदद करते आ रहे हैं। उसी कड़ी में आज क्षेत्र के प्रतिभावान आदिवासी युवा के मदद के लिए आगे आये और उसके परिवार को भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करने का आश्वासन दिया और गगन राठिया के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।