शासकीय हाई स्कूल बहिरकेला में “सामुदायिक भागीदारी दिवस” उत्साह पूर्वक मनाया गया।

घरघोड़ा :- इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हेमलाल साव द्वारा शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की विद्यालय के विकास में भूमिका एवं समुदाय से सहयोग के बारे में बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों के कौशल विकास पर अधिक बल दिया गया है एवं विद्यालय की विकास योजना में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति तथा समुदाय से सहयोग की अपेक्षा की गई है। शाला विकास योजना का जिक्र करते हुए बताया गया कि शाला सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय में बाउंड्री वॉल एवं एक गेट निर्माण की विशेष आवश्यकता है इसके अलावा यदि विद्यालय के समीप की भूमि को दान में दे दिया जाता तो विद्यालय मैं विद्यार्थियों के लिए क्रीडा स्थल की व्यवस्था हो जाती एवं विद्यार्थियों के लिए एक साइकिल स्टैंड का निर्माण हो जाता।इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हेमलाल साव द्वारा शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की विद्यालय के विकास में भूमिका एवं समुदाय से सहयोग के बारे में बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों के कौशल विकास पर अधिक बल दिया गया है एवं विद्यालय की विकास योजना में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति तथा समुदाय से सहयोग की अपेक्षा की गई है। समुदाय से सहयोग की अपील किए जाने पर ग्राम पंचायत बहिरकेला के उप सरपंच उमा देवी सिंह ठाकुर के द्वारा विद्यालय में गेट निर्माण हेतु दो खंबे निर्माण की घोषणा की गई एवं भविष्य में बाउंड्री वॉल एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए प्रयास करने की बात कही गई। उनके द्वारा विद्यालय के कार्यों एवं अध्यापन व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की गई एवं विद्यालय के विकास के लिए हमेशा साथ देने की बात कही गई।



विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए न्योता भोज के रूप में नाश्ते की व्यवस्था उमा देवी सिंह ठाकुर एवं विद्यालय के स्टाफ के द्वारा किया गया जिसमें केला जलेबी एवं मिक्सर शामिल था। नाश्ते की व्यवस्था से विद्यार्थी बहुत खुश हुए।


इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्य भी संपन्न कराया गया। पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण के कार्य में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में अपने-अपने गांव में 15 वर्ष से अधिक अशिक्षितों को शिक्षित करने हेतु शपथ लिया गया।ज्ञात हो कि विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाया गया जिसके प्रथम दिवस को टी एल एम दिवस, द्वितीय दिवस एफ एल एन दिवस, तृतीय दिवस खेल दिवस, चतुर्थ दिवस सांस्कृतिक
दिवस, पंचम दिवस डिजिटल कौशल, षष्ठ दिवस इको क्लब एवं सप्तम दिवस को सामुदायिक सहभागिता दिवस के रूप में मनाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रचार प्रसार किया गया।