Latest News

*16 अप्रैल एसईसीएल बंद की तैयारी को लेकर कुसमुंडा क्षेत्र में बैठक सम्पन्न

रोजगार , पुनर्वास और मुआवजा सहित क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने हड़ताल को सफल बनाने का लिया संकल्प

कुसमुंडा//कोरबा:-
एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली, पडनिया ,जतराज, सोनपुरी और रिसदी के ग्रामीणों ने अपनी जायज और बुनियादी सुविधाओं सहित 1 अप्रैल को एसईसीएल मुख्यालय में प्रदर्शन के साथ सौपे गए 12 सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुऐ 16 अप्रैल की एसईसीएल स्तर पर होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए पाली पडनिया में बैठक किया गया ।

बैठक में ऊर्जाधानी संघठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने 16 अप्रैल की आंदोलन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में एक साथ आंदोलन शुरू करने से नीतिगत मामले में भूविस्थापितों के हक में निर्णय आएगा ।

सरपंच ग्राम पाली रमशीला कंवर ने किसानों के हित आंदोलन को सफल बनाने का आव्हान किया उपसरपंच बलराम यादव ने कहा कि एसईसीएल की जोर जबरदस्ती कर खनन विस्तार को बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

दिलहरन सारथी ने कहा छोटे खातेदार को रोजगार का मामला हाईकोर्ट में लंबित है और उसके निर्णय आने का इंतजार नही कर रही है प्रशासन और प्रबन्धन इसका जवाब आंदोलन के माध्यम से दिया जाएगा ।

अशोक पटेल ने कहा भूविस्थापित एकता के साथ लड़ाई को तैयार है और लड़कर अपना अधिकार लेंगे ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रभावित ग्रामो में 16 अप्रैल की हड़ताल में शामिल कराने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे और हजारों की संख्या पहुंचकर खदान के उत्खनन कार्य को बंद कराएमगे ।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button