घरघोडा
मिसेज राठिया वोट मांगने उतरीं मैदान में भाजयुमो महामंत्री द्वय राजेश महंत एवं मनोज निषाद रहे सहयोगी

लोकसभा रायगढ़ के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के प्रचार प्रसार और कमल छाप में वोट देने के लिए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निंद्रावती राठिया द्वारा अपने पूरे दल बल के साथ गांव गांव जाकर राधेश्याम राठिया को पूर्ण बहुमत से विजयी दिलाने का आग्रह किया जा रहा है इनके हौसले और कर्मठता से निश्चित विजय प्राप्त होगी ।

आज दिनांक 24 अप्रैल2024 को मंडल भाजपा घरघोडा के झरियापाली,झंकादरहा, चारभांठा,कोगनारा,मुस्कुरा, कोटरीमाल,चिमतापानी, बाम्हनपाली,कुरुंजखोल, कोनपारा सहित विभिन्न ग्रामों में घर घर जाकर राधेश्याम को जीताने के लिए अपील किया गया ।