गिरौदपुरी धाम स्वच्छता मेला में हजारों श्रद्धालुओं ने ली सेल्फी

गिरौदपुरी// गिरौदपुरी स्वच्छता सेवा समिति ने सतनामी समाज की धर्मस्थली गिरौदपुरी धाम में दिनांक 22 जून 2025 को एक दिवसीय विशाल स्वच्छता मेला का आयोजन किया जिसमें प्रदेश के 17 जिलों से आए स्वच्छता मित्रों ने गिरौदपुरी मुख्य मंदिर परिसर, विशाल जैतखाम, चरण कुंड, अमृत कुंड, दर्शनार्थी शेड में साफ-सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया | ग्राम किरारी मस्तुरी से लगभग 30-35 की संख्या में सतनामी समाज के लोग गिरौदपुरी धाम की स्वच्छता में विशेष सहयोग किया|
उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र कुमार बंजारे ने किया| विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रीमती सरिता पात्रे महिला समिति कोटा, प्रिंस क्राऊन मिरी सतनाम आर्मी एकता मिशन कोरबा, श्री अश्वनी खांडे नशामुक्ति अभियान बिलासपुर, गोपाल चंदानिया स्वच्छता मुहिम दुर्ग एवं लगातार 03 वर्षों से स्वच्छता कार्यक्रम पर रहे श्री विरेन्द्र बंजारे जी को आयोजक समिति की ओर से सम्मानित किया गया| विभिन्न जिलों से आए स्वच्छता मित्रों एवं उक्त स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान करने वालों को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाणपत्र में कर सम्मानित किया गया|

स्वच्छता समिति ने मुख्य मंदिर के समीप स्वच्छता संकल्प का सेल्फी पाइंट लगाया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सेल्फी लेकर गिरौदपुरी धाम को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया|
गिरौदपुरी धाम के लगभग 30 व्यापारियों को संस्था की ओर से डस्टबिन का नि: शुल्क वितरण श्री अतिश सतनामी जिला प्रभारी सतनाम सेना की उपस्थिति में किया गया|
अभियान अंतर्गत श्री आनंद प्रकाश मिरी समाजिक कार्यकर्ता एवं सरंक्षक सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति मुख्य आतिथ्य में में वैचारिक सभा संपन्न हुई, जिसका संचालन श्री इतवारी राम मधुकर द्वारा किया गया जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों, गिरौदपुरी निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए| समाज की मूलभूत मांग को शासन प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही गई| स्वच्छता मुहिम के मुख्य सूत्रधार एवं गिरौदपुरी स्वच्छता सेवा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री किरण कुमार बघेल जी विभिन्न जिलों से आए स्वच्छता मित्रों का आभार व्यक्त किया एवं सभी ने गिरौदपुरी धाम को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने का संकल्प लिया गया |
उक्त स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से डॉ नरेन्द्र बघेल, देवेन्द्र बांधे, कामता प्रसाद सोनवानी, गोल्डी डहरिया, गुडन मल्होत्रा, मंजीत खूंटे, तुलसी खूंटे, मनीष सतनामी, पुनाराम सोनवानी, राकेश नारायण बंजारे, सुकृत बंजारे, देवेन्द्र बंजारे, आदित्य खुंटे, राजकुमार मल्होत्रा, राहुल बंजारे, संदीप बंजारे, प्रीतम पाटले, सुमित खुंटे, हिमांशु कुर्रे, महेश दिवाकर, राजकुमार डहरे, टोरेंस लहरे, सुरेंद्र लहरे, राम पंकज, गौकरण सिंह डहरिया, दिलविजय राय, प्रदीप रायल, गंगा प्रसाद मल्होत्रा, राजेश मल्होत्रा, संस्कार मल्होत्रा,
सुरज भारती,अमन टंडन,बृजेश राय नितीश बंजारे, मनीष गेन्ड्रे, धर्मेंद्र गेंदले, दिलीप बघेल, पंच कुमार, निधी पत्रे, गौतम पात्रे, सोनम टंडन, समुना देवी बंजारे, गौतम पात्रे, युवराज कुर्रे, नोबल डहरिया सहित समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे|