Latest News

कोतरा स्कूल ने रचा इतिहास पालक संपर्क कर उपस्थिति की शत प्रतिशत

पालक शिक्षक संपर्क चला अनवरत तेरह दिन

रायगढ़ : दृढ़ इच्छा शक्ति और मेहनत से कार्य की सफलता पाई जा सकती है, यह चरितार्थ किया है, हायर सेकंडरी स्कूल कोतरा के शिक्षक स्टाफ ने। रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के वी राव , डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा के हिंदी माध्यम में अनुपस्थित विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाने के लिए पालक शिक्षक संपर्क कर बच्चों को स्कूल में लाने का अभियान प्राचार्य जीवराखन नायक के निर्देशन में प्रारम्भ किया गया।

पालक सम्पर्क अभियान की शुरुआत विगत 10 सितंबर 2024 से की गई थी। प्राचार्य जीवराखन लाल नायक के नेतृत्व में 13 दिन तक चला पालक शिक्षक संपर्क से आज विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित हुई है। लगातार उपस्थिति में सुधार आते-आते आज 28 सितंबर को शत प्रतिशत छात्र उपस्थिति के लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। पालक शिक्षक संपर्क नोडल व्याख्याता बीर सिंह ने कहा कि आज हमने जो लक्ष्य की प्राप्ति की है, उसके पीछे लगातार 13 दिन की मेहनत और सभी शिक्षकों का समर्पण भाव कुशल रणनीति की वजह से संभव हो पाया है। कोतरा स्कूल में आस-पास के 15 गांव के विद्यार्थी अध्यनरत हैं, उपरोक्त 15 गांवो में कोतरा, कुसमरा , जोरापली, केनापाली, जामपाली, धनागर, उसरोट, कुरमापाली ,बरमूडा, सांगीतराई, गोर्रा,अमलीभौना, तेलीपाली,आदि शामिल हैं। इस मिशन को सफल बनाने के लिय कक्षा नवमी की कक्षा अध्यापक नीलू भारद्वाज, कक्षा दसवीं की कक्षा अध्यापक श्यामा पटेल , कक्षा ग्यारहवीं की कक्षा अध्यापक भारती खांडेकर, कक्षा बारहवीं के कक्षा अध्यापक आंसू खूंटे, वरिष्ठ व्याख्याता विमला भगत , एस.आर गुप्ता, आरसी नवनीत, विजय कुमार प्रधान,तृप्ति अग्रवाल, अनीता रजनी एक्का ने संकल्प लिया था कि सभी कक्षा के विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाकर शत प्रतिशत शाला में उपस्थित करायेंगे। लगातार 13 दिन तक कार्य जारी रखा जो सराहनीय कदम रहा और यह कार्य फलीभूत हुआ, और अपने लक्ष्य की प्राप्ति हुई। अब शाला के सभी शिक्षकों का लक्ष्य वर्ष 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने का है।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button