घरघोडा

सेजेज घरघोड़ा में बाल मेले का हुआ आयोजन

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय घरघोड़ा में दिनांक 03.02 .2024 को बाल मेला का आयोजन किया गया ।

संस्था के एल के जी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न भोज्य पदार्थों के स्टॉल लगाए। सैफ की वेशभूषा में विद्यार्थियों द्वारा स्वयं खाने की चीज तैयार कर परोसा गया जो की आकर्षण का केंद्र रहा।

उक्त कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने विशेष भूमिका अदा की। संस्था के प्राचार्य श्री संजय कुमार पडा द्वारा संस्था के एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती प्रभा शुक्ला, माध्यमिक खंड के प्रधान पाठिका श्रीमती सबीना सोनी एवं प्राथमिक खंड की प्रधान पाठिका श्रीमती कंचन माला सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई।

इन शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ मेहनत से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जिससे यह कार्यक्रम संभव हो पाया। संस्था के शिक्षक श्री अरुण कुमार पटेल, श्रीमती श्वेता सिंह एवं सूर्श्री लक्ष्मी जयसवाल ने महती जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। संस्था की व्याख्याता श्री मनोज कुमार कुर्रे को कूपन इंचार्ज बनाया गया जिसमें प्रकाश कुमार पडा व्याख्याता , श्री दीपक कुजूर, श्री प्रकाश बंजारे मैं उनका विशेष सहयोग कर टीमवर्क का उदाहरण प्रस्तुत किया। फोटोग्राफी एवं वीडियो एडिटिंग में श्रीमती अंजू भगत आईसीटी टीचर ने दिनभर मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। योगेश दास ने उन कार्यों को जिम्मेदारी के साथ संपादित किया जिनके बिना यह कार्यक्रम नहीं हो सकता था। सभी कक्षा शिक्षकों एवं संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री भागीरथी प्रधान जी श्री प्रमोद वर्मा जी श्री सी पी प्रधान जी एवं श्री गेब्रियल खलखो ने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दी। सभी कक्षा शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी अच्छे स्टॉल

लगाने में सफल हुए। सजेस घरघोड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री शिव शर्मा जी, श्री सुरेंद्र चौधरी जी अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा एवं श्री शिशु विजय सिन्हा जी सदस्य शाला समिति तथा पलक गणों ने उपस्थिति देकर विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया जिसके लिए विद्यालय परिवार उनका हमेशा आभारी रहेगा।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button