प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत शा. प्रा. शा. मुड़ाटिकरा में कराया गया न्योता भोज

आज दिनांक 12.03.2024 दिन मंगलवार को शा. प्रा. शा. मुड़ाटिकरा, संकुल केंद्र -कोसमघाट के प्रधान पाठक रेशम लाल राठिया और सहायक शिक्षक किशोर कुमार सतनामी के द्वारा अपने विद्यालय के बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत न्योता भोज खिलाया गया, जिसमें बच्चों को चावल, दाल, हरी सब्जी, पापड़, सलाद एवं केला, अंगूर और जलेबी खिलाया गया,

न्योता भोजन कार्यक्रम शा. प्रा.शा. मुड़ाटिकरा में शा. उच्च. मा. वि. कुडुमकेला के प्राचार्य बलराम भगत , शा. हाई स्कूल कोसमघाट के प्राचार्य धनीराम राठिया, संकुल केंद्र कोसमघाट के संकुल समन्वयक अक्तिसाय राठिया, संकुल केंद्र कुडुमकेला के संकुल समन्वयक महेश दास महंत सर एवं अन्य शिक्षक गण संतोष सिंह, संतोष कुमार रात्रे, रामचरण सिंह , अरविन्द चौहान एवं ग्रामपंचायत कोसमघाट के सरपंच शारदा सुपरधन राठिया , उपसरपंच रोजगार सहायक रमेश कुमार यादव तथा आंगनबाडी केंद्र मुड़ाटिकरा के सभी बच्चे एवं स्टॉफ गण उपस्थित रहे। इस प्रकार इन सभी की उपस्थिति में शा. प्रा. शा. मुड़ाटिकरा में न्योता भोजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।