समर कैंप अंतर्गत रायगढ़ जिले के उच्चतम अंक प्राप्त बच्चों को दिखाई जाएगी इंस्पायरिंग मूवी “श्रीकांत”
ग्रैंड सिनेमा में प्रातः 09 बजे से होगा अलग शो, उच्चतम प्राप्त करने वाले 80 बच्चे होंगे शामिल
उच्च अंक प्राप्त बच्चों को प्रोत्साहित करना मुख्य उद्देश्य
रायगढ़ : जिंदगी में इंस्पिरेशन हर किसी को चाहिए होती है। जिंदगी में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं, जब सफल होने के बावजूद भी उचित अवसर नहीं मिलने पर हम भीतर से “लो फील” करते हैं। श्रीकांत मूवी
हमें यही सिखाती है कि,”हमें कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए”, “अगर आपके सपने आपके विजन बड़े हैं, तो मेहनत भी बड़ी होनी चाहिए,”अपने सपनों को सच साबित करने के रास्ते में रुकावटें भी आएंगी मुश्किलें भी आएंगी”, लेकिन उन रूकावटो और मुश्किलों को पार करके हम कैसे आगे बढ़ते हैं”। इसी इंस्पिरेशन के उद्देश्य से रायगढ़ जिले में संचालित समर कैंप 2024 के अंतर्गत स्कूली बच्चों को ग्रैंड मॉल में इंस्पायरिंग मूवी “श्रीकांत” दिखाई जाएगी।
विदित हो कि, रायगढ़ के ग्रैंड सिनेमा में दिनाँक 29 मई 2024 को प्रातः 9:00 बजे से स्कूली बच्चों के लिए अलग से यह शो ऑर्गेनाइज किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 80 बच्चे सम्मिलित होंगे।
ताकि बच्चों को प्रेरणा मिल सके। इनके साथ स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को प्रेरणा मिले और स्वयं आगमी परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करें।