Latest News

संकुल चाँदमारी में वृहद पालक -शिक्षक सम्मेलन संपन्न

काउन्सलर टूना विश्वाल का हुआ विशेष उद्बोधन , आब्जर्वर शैलेन्द्र कश्यप की रही विशेष उपस्थिति

आज दिनांक 06/08/2024 को संकुल हाईस्कूल चॉंदमारी रायगढ़ में मेगा पीटीएम का गरिमामय ढंग से आयोजन संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक सुरेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में एवं नोडल शिक्षक राजेश डनसेना एवं डॉ मनीषा त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि सर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष शोभा शर्मा, श्रवण सिदार, महेन्द्र सिंह यादव, भुनेश्वर साहू ,शैलेंद्र निषाद, ब्रज किशोर शर्मा, सदस्यगण रंजना राय, डॉ.माधुरी त्रिपाठी, श्याम लाल सारथी,, इतवार सिंह, पूर्णानंद शर्मा, सर्व पार्षद रंजना कमल पटेल, रुक्मणी साहू,नब्बू, जनप्रतिनिधिगण गुलाम रहमान,चिंटू साबरी,मेहरून्निशा, कल्पना यादव,51पालकगण, संकुल के 18शिक्षक एवं 65विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रथम सत्र में अतिथियों के स्वागत पश्चात् स्वागत उद्बोधन संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल द्वारा किया गया।

तत्पश्चात् काउन्सलर टूना विश्वाल द्वारा उपस्थित जनों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं पालकों के दायित्व के विषय में सारगर्भित उद्बोधन दिया साथ ही पालकों की शंकाओं का संतोषप्रद समाधान भी किया।

द्वितीय सत्र में संकुल के शिक्षक डॉ.मनीषा त्रिपाठी, सुरेश जाटवर, प्रेमलता चंदेल, गौरी मोहंती, मंजू दीवान आदि द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उल्लास शपथ, शिक्षार्थियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई एवं वृक्षारोपण भी किया गया। काउन्सलर टूना विश्वाल का संकुल प्राचार्य द्वारा प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। उपस्थित समस्त जनों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का आब्जर्वेशन शैलेन्द्र कश्यप पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा प्रारंभ से अंत तक किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ एवं आभार प्रदर्शन अर्चना स्वर्णकार वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल चांदमारी ने किया।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button