Latest News

महिला सुरक्षा पर जागरूकता अभियान: सरायपाली स्कूल में महिला सेल ने छात्राओं को किया सशक्त

23 अक्टूबर, रायगढ़ । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर आज रायगढ़ पुलिस की महिला सेल ने सरायपाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक मंजू मिश्रा ने छात्राओं से सीधे संवाद किया और उन्हें बताया कि नाबालिगों के खिलाफ अपराधों की पहचान कैसे करें और उनसे बचने के उपाय क्या हो सकते हैं।


मंजू मिश्रा ने छेड़खानी या सोशल मीडिया पर परेशान किए जाने की स्थिति में निडर होकर तुरंत मदद लेने की सलाह दी। उन्होंने “अभिव्यक्ति ऐप” के जरिए महिला अपराधों की शिकायत करने के आसान तरीकों की जानकारी भी दी, जिससे बिना थाने गए ही मदद मिल सकती है। महिला सेल टीम ने आत्मरक्षा के कुछ व्यावहारिक तरीके भी दिखाए, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा।

साइबर सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग कैसे करें, इस पर भी चर्चा हुई तथा डॉयल 112 के उपयोग की जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण, छात्राओं के साथ प्रधान आरक्षक मालती पैंकरा, महिला आरक्षक शीला टोप्पो और इंदू लता एक्का भी मौजूद रहीं।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button