सेवा प्रदाता एवं सुमन वालंटियर्स को सुमन चैम्पियन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

ग्राम पंचायत अरदा में मितानिन दिवस के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से सुमन योजना के तहत सभी गर्भावती, शिशुवती, 0 से 1 वर्ष के नवाजत बीमार शिशु को सकारात्मक प्रसव अनुभव प्रदान करने लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में आश्वस्त सेवाएं, गरिमामय, सम्मानपूर्ण व निशुल्क उच्च स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करते हुए सभी महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को सम्मानपूर्ण मातृत्व देखभाल से संबंधित 12 स्वास्थ्य अधिकारों के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान करना होता है l

इस क्रम में सुमन योजना के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं सेन्टर फॉर कैटेजिंग चेंज ( C 3 इंडिया) के संयुक्त तत्वाधान में सुमन कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्तर पर सुमन कार्यक्रम एवं सम्मानपूर्ण मातृत्व देखभाल को लेकर उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुल 30 स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, ANM मितानिन (सुमन वॉलंटियर) मितानिन कार्यक्रम, बिहान स्व. सहायता समूह की सक्रीय महिलाओं,

सरपंच,RBK, को विकासखंड स्तरीय सुमन स्टेरिंग कमेटी द्वारा सुमन चैम्पियन अवॉर्ड स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजना तिर्की सुनीता जांगड़े (CHO) ओम प्रकाश डिक्सेना मितानिन कार्यक्रम (BC) लीला पिल्ले (SPS) श्रवण कुमार तंवर (सरपंच) मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती रेखा पटेल, कौशल्या यादव, अमृत कंवर एवं C3 India संस्था से Dr .अनुसूईया सांडिल्या का सहयोग रहा l